logo-image

सैन्य कहानी पर आधारित होगा फ्रीडा पिंटो का टीवी ड्रामा

'अनबिकमिंग : अ स्टोरी ऑफ डिसऑबिडिएंस' के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, वहीं इस कहानी को वे सीमित सीरीज के तौर पर पेश करेंगे.

Updated on: 20 Dec 2019, 04:38 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का अगला टीवी नाटक सैन्य कहानी पर आधारित है, जिसका नाम 'अनबिकमिंग' है. नाटक की कहानी पूर्व अमेरिकी मरीन अनुराधा भगवती के संस्मरण पर आधारित है.

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्लमडॉग मिलिनेयर' की स्टार इस टीवी ड्रामा को प्रोड्यूस भी करेंगी, जिसमें उनका साथ एंटरटेनमेंट वन देगा.

एंटरटेनमेंट वन ने भगवती के संस्मरण 'अनबिकमिंग : अ स्टोरी ऑफ डिसऑबिडिएंस' के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, वहीं इस कहानी को वे सीमित सीरीज के तौर पर पेश करेंगे.

पिंटो, एमिली वेरेलेन स्ट्रॉम के साथ फ्रीबर्ड फिल्म्स के माध्यम से सीमित श्रृखंला को प्रोड्यूस करेंगी, जबकि एंटरटेनमेंट वन स्टूडियो के तौर पर सेवा देगा.