logo-image

एकता कपूर ने रखा डिजिटल दुनिया में कदम, 'एएलटी बालाजी एप्लिकेशन' को किया लांच

टीवी शोबिज की दुनिया में छाने के बाद एकता कपूर ने 'एएलटी बालाजी एप्लिकेशन' लांच कर डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है।

Updated on: 15 Apr 2017, 12:17 AM

highlights

  • एकता कपूर ने 'एएलटी बालाजी एप्लिकेशन' लांच कर डिजिटल दुनिया में रखा कदम
  • एप पर 'करले तू भी मोहब्बत', 'बॉयगिरी : मेन विल बी मेन', 'द टेस्ट केस', 'देव डीडी', और 'रोमिल एंड जुगल' आदि शो दिखाए जाएंगे
  • वेब सीरीज 20 एपिसोड या इससे भी कम एपिसोड वाली होगी और इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा
  • नागिन और सास-बहू से हटकर अलग कहानियां दिखाई जाएंगी

 

नई दिल्ली:

टीवी शोबिज की दुनिया में छाने के बाद एकता कपूर ने 'एएलटी बालाजी एप्लिकेशन' लांच कर डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है। इस लांच के मौके पर एकता के अलावा अभिनेता राजकुमार राव, फिल्मकार हंसल मेहता व नागेश कुकुनूर, अभिनेत्री निम्रत कौर, छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ी साक्षी तंवर और राम कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।

इस एप पर 'कर ले तू भी मोहब्बत', 'बॉयगिरी : मेन विल बी मेन', 'द टेस्ट केस', 'देव डीडी', और 'रोमिल एंड जुगल' आदि शो दिखाए जाएंगे।

एकता ने इस एप को लांच करने का कारण पूछने पर कहा, 'बालाजी को पारिवारिक शो और घरेलू शो को दिखाने के लिए जाना जाता है जो हमेशा ठीक नहीं है। इसलिए लीक से हटकर नई कहानियों को पेश करने के लिए इसे लांच किया गया आज के दौर में लोग मोबाईल और लैपटॉप पर अपनी-अपनी पसंद के शो देखना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखकर इसे लांच किया गया है।'

और पढ़ें:  जब भगवान शिव को खुश करने के लिए अंगारों पर दौड़े युवा

एकता के मुताबिक, 'एक निर्माता के रूप में पिछले साल का अनुभव हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए हमने कुछ नया करने का फैसला किया और हम इस एप को लेकर आए हैं।'

एकता ने बताया कि वेब सीरीज 20 एपिसोड या इससे भी कम एपिसोड वाली होगी और इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि इस पर नागिन और सास-बहू से हटकर अलग कहानियां दिखाई जाएंगी और वह अपने शो की कहानी के जरिए अन्य एप्लिकेशन के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

वहीं 'एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट' के सीईओ नचिकेत पंतवैद्य ने कहा कि इस एप पर बंगाली, गुजराती और तमिल में भी शो का प्रसारण होगा।

और पढ़ें:  GL vs RPS: IPL 10 में गुजरात लायंस की पहली जीत, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 6 विकेट से हराया