logo-image

रामायण ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, 'सेना चली' बना Twitter Trending

हर दिन सीरियल के प्रसारण के दौरान सोशल मीडिया पर 'रामायण' (Ramayan) टॉप ट्रेंड में दिखाई देता है, आज ट्विटर पर 'सेना चली' ट्रेंड हो रहा है

Updated on: 10 Apr 2020, 11:15 AM

नई दिल्ली:

रामानंद सागर द्वारा निर्मित पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' (Ramayan) का कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के चलते एक बार फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है. 80 के दशक की तरह ही ये शो इस बार भी दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है. इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि हर दिन सीरियल के प्रसारण के दौरान सोशल मीडिया पर 'रामायण' (Ramayan) टॉप ट्रेंड में दिखाई देता है, आज ट्विटर पर 'सेना चली' ट्रेंड हो रहा है. बता दें कि आज प्रसारित हुए शो में श्री राम सागर तट पर पहुंच चुके हैं और अब लंका पर चढ़ाई की तैयारी में हैं ऐसा दिखाया गया.

यह भी पढ़ें: 'रामायण' के सुग्रीव का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर राम और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

इसी शो को देखते हुए ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को, रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली, श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली, हर हर महादेव.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पापियों के नाश को,धर्म के प्रकाश को,एक नई ज्योति जली... श्री राम जी की सेना चली.'

लोगों को इस दौरान शो में चला गाना बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'रामचन्द्र जी के संग लक्ष्मण, कर में लेकर बाण चले, लिए विजय विश्वास ह्रदय में, संग वीर हनुमान चले, सेना संग सुग्रीव, नील, नल, अंगद छाती तान चले, उसे बचाए कौन के जिसका, वध करने भगवान चले, आगे रघुनाथ है, वीर साथ साथ है, एक से एक बलि, श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली.'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के 9 बजे 9 मिनट की अपील, गिर गई टीवी की रेटिंग

बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) के चलते टीवी शो और मूवीज की शूटिंग्स पूरी तरह से बंद है इसलिए चैनल्स को अपने पुराने प्रोग्राम री-टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. ऐसे में दूरदर्शन (Doordarshan) के भी कई पुराने और फेमस शो री-टेलीकास्ट हो रहे हैं. जिनमें से एक है रामानंद सागर की 'रामायण (Ramayan)' इस शो के री-टेलीकास्ट होते ही 80 के ही दशक की तरह आज के समय में भी जनता की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.