logo-image

The Kapil Sharma Show में अब नहीं दिखाई देंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह ने किया ये इशारा

अर्चना ने सीआरपीएफ काफिले पर 14 फरवरी को हुए हमले से पहले 'द कपिल शर्मा शो' के दो एपिसोड शूट किए थे. वह बुधवार को सेट पर वापस लौटीं.

Updated on: 21 Feb 2019, 05:00 PM

मुंबई:

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archna Puran Singh) का कहना है कि वह क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जगह 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में नजर आ सकती हैं. पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) को लेकर विवादास्पद टिप्पणी के बाद कथित तौर पर सिद्धू को शो से बाहर कर दिया गया है.

अर्चना ने सीआरपीएफ काफिले पर 14 फरवरी को हुए हमले से पहले 'द कपिल शर्मा शो' के दो एपिसोड शूट किए थे. वह बुधवार को सेट पर वापस लौटीं.

ये भी पढ़ें: 7वें दिन भी 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंची 'गली ब्वॉय', पहले हफ्ते जुटाए महज इतने करोड़ रुपये

अर्चना ने शूट के बाद ट्वीट किया, 'आज रात (बुधवार) कपिल के साथ. किंग ऑफ कॉमेडी के साथ शानदार शूट, सेल्फी ब्रेक, एक नई शुरुआत.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सिद्धू की जगह ले ली है, इस पर अर्चना ने बताया, 'अभी कुछ तय नहीं है. संभावना है.'

एक सूत्र के मुताबिक, आने वाले सप्ताहांत में उनके साथ दोबारा शूटिंग होगी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोग इसका जवाब देगे. मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं इस सप्ताहांत शूटिंग कर पाऊंगी या नहीं.'

चैनल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. आतंकी हमले के बाद, कपिल के शो का हिस्सा रहे सिद्धू ने मीडिया से कहा था, 'आतंकवादियों की कायरता के लिए राष्ट्रों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.'

ये भी पढ़ें: बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे आमिर खान, उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखने लगे हैं 'चिंटू', हालत देख फैंस हुए मायूस

इसके बाद सोशल मीडिया पर सिद्धू को बायकॉट करने की मांग बढ़ गई थी. कपिल शर्मा ने भी सिद्धू का पक्ष लेते हुए कहा था कि सिद्धू को शो से बाहर निकलना स्थायी समाधान नहीं है.

कपिल के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया और 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की मांग होने लगी. हालांकि, अभी तक शो से सिर्फ सिद्धू को निकाले जाने की बात सामने आ रही है.

(IANS इनपुट के साथ)