logo-image

कॉमेडियन नहीं बचपन में ये बनना चाहते थे सुनील ग्रोवर, Throwback Photo शेयर कर बताई चाहत

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में संतोष भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहे थे

Updated on: 19 Sep 2019, 06:42 PM

नई दिल्ली:

एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों को हंसाते हैं. 'गुत्थी', 'डॉक्टर गुलाटी' और 'संतोष भाभी' के रूप में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कपिल शर्मा के शुरुआती शो कॉमेडी नाइट विद कपिल में दोनों ने मिलकर कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया था. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में सुनील (Sunil Grover) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. सुनील ग्रोवर ने इस थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Photo) को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बचपन की इस उम्र में एस्टोनॉट बनना चाहता था और तारों को नजदीक से देखना चाहता था.'

यह भी पढ़ें- सनी लियोन ने बच्चों के साथ पेंटिंग करते हुए शेयर की तस्वीर, मिला ऐसा रिएक्शन

View this post on Instagram

I wanted to be an astronaut at this age, wanted to see stars from close.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील (Sunil Grover) की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बचपन की ख्वाहिश आपकी पूरी हो चुकी है.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'अब एस्ट्रोनॉट आप जैसे स्टार को देखने आते हैं.'

यह भी पढ़ें- IIFA 2019: आइफा में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी Troll हो रही हैं कैटरीना कैफ, लोगों ने कहा- मोटी

View this post on Instagram

In gents suit. Shri Sunil Grover.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में संतोष भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहे थे. उनके इस किरदार ने दर्शकों को जमकर हंसाया. वहीं साल 2016 में सुनील और कपिल अलग हो गए. इसके बाद यह जोड़ी साथ में नजर नहीं आई, कई फिल्मी सितारों ने भी दोनों को फिर से साथ में काम करने की सलाह दी थी, लेकिन दोनों नहीं मानें.