logo-image

इस ऑस्कर नॉमिनेटेड निर्देशक का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

सिंगलटन फिल्म 'बॉयज एन द हूड' के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में नामांकित हुए

Updated on: 30 Apr 2019, 03:54 PM

नई दिल्ली:

बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस निर्देशक ने फिल्म 'बॉयज एन द हूड' से धूम मचाई थी और इसके बाद भी उनके कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहे, जिनमें '2 फास्ट 2 फ्यूरियस' भी शामिल हैं. जॉन सिंगलटन के परिवार वालों ने सीएनएन को दिए एक बयान में बताया कि इस साल 17 अप्रैल के दिन स्ट्रोक आने के बाद से वह कोमा में थे और बीते सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके परिवार ने कहा, "अपने परिवार और दोस्तों के बीच जॉन शांति से चल बसे. हम सीडर्स सिनाई अस्पताल के डाक्टर्स को उनके कुशल देखभाल और दया भावना के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और जॉन के चाहने वालों, दोस्तों और सहकर्मियों का इस मुश्किल घड़ी में उनके प्यार और सहयोग के लिए उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं."

साल 1992 में, 24 साल की आयु में, सिंगलटन फिल्म 'बॉयज एन द हूड' के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में नामांकित हुए अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. यह फिल्म साउथ सेंट्रल कैलीफोर्निया में बड़े हुए उनके अपने अनुभवों पर आधारित थी.