logo-image

माइली साइरस ने इस काम के लिए छोड़ी अपनी बुरी आदतें

वह अक्सर मादक पदार्थो की अपनी लत के बारे में खुलकर बोलती रही हैं और उन्होंने बताया कि उन्होंने जून में ही गांजे को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

Updated on: 30 Sep 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी गायिका माइली साइरस का कहना है कि उन्होंने अपने नए संगीत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शराब और गांजे का सेवन छोड़ दिया है।

वह अक्सर मादक पदार्थों की अपनी लत के बारे में खुलकर बोलती रही हैं और उन्होंने बताया कि उन्होंने जून में ही गांजे को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 'द सन' को एक साक्षात्कार में साइरस ने बताया कि उन्होंने कई सप्ताहों से इनका सेवन नहीं किया है।

वह अपनी नई संगीत अल्बम 'यंगर नाऊ' पर काम कर रही हैं।

और पढ़ें: चर्चित अभिनेता, लेखक और पद्मश्री टॉम ऑल्टर का हुआ निधन

साइरस ने दावा करते हुए कहा कि मादक पदार्थो के सेवन से उनके ऊर्जा स्तर पर असर पड़ा और एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा, 'मादक पदार्थो के सेवन से मैं उतनी ऊर्जावान नहीं महसूस कर पाती जितनी मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चाहिए होती है।'

और पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दशहरे पर काटा 'रावण' का चालान