logo-image

जेसिका अल्बा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

अल्बा द्वारा किया गया आखिरी ट्वीट 20 जुलाई का था, जिसमें उन्होंने अपने पति और दोस्तों के साथ की रात्रिभोज की एक तस्वीर साझा की थी.

Updated on: 29 Jul 2019, 05:07 PM

नई दिल्ली:

अन्य ट्विटर यूजर्स द्वारा ली गई स्क्रीनशॉट व रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अभिनेत्री जेसिका अल्बा का ट्विटर अकाउंट इस सप्ताहांत के दौरान हैक हो गया था. स्क्रीनशॉट में अल्बा के खाते से भेजे गए नस्लभेदी, होमोफोबिक, यहूदी-विरोधी और अन्य आक्रामक ट्वीट्स नजर आ रहे हैं. हालांकि उन ट्वीट्स को हटा दिया गया है और अभिनेत्री ने इस घटना के जिक्र को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है.

38 वर्षीय अभिनेत्री के अकाउंट को अज्ञात हैकर ने हैक किया था, जिसके द्वारा किए गए नफरत भरे ट्वीट्स से अभिनेत्री के प्रशंसक काफी आश्चर्यचकित थे.

View this post on Instagram

Happy Birthday to My beautiful sissy @leavefootprintsoflove - you are a fierce, kind, silly, sexy, sassy soul, you have one of the biggest hearts 💜 in all the land -no wonder you find them hidden in plain sight... you are never drawn to the obvious or typical traits in ppl - you find the cracks of light and truth. I loved our time together over the last 15+ years and look forward to more impromptu dance parties, family dinners, lazy Sundays and summer adventures💃🏽💜🙏🏽 love you to the moon and back! #HappyBirthdayKoa💜 thx @picplaypost for helping me make vids and song is🌈⭐️ @lykkeli 💥 In Honor if my sissy 💜@leavefootprintsoflove Koa’s Birthday 🎂 video

A post shared by Jessica Alba (@jessicaalba) on

मीडिया के अनुसार, अल्बा द्वारा किया गया आखिरी ट्वीट 20 जुलाई का था, जिसमें उन्होंने अपने पति और दोस्तों के साथ की रात्रिभोज की एक तस्वीर साझा की थी.