logo-image

Terminator के सीक्वल को लेकर जेम्स कैमरॉन ने किया खुलासा, कहा- बॉक्स ऑफिस पर निर्भर..

'टर्मिनेटर: डार्क फेट' फ्रैंचाइजी की छठी किस्त है जिसे 1991 के 'टर्मिनेटर 2 : जजमेंट डे' के सीधे सीक्वेल के तौर पर देखा जा रहा है.

Updated on: 02 Sep 2019, 08:58 AM

नई दिल्ली:

Terminator: Dark Fate: 'टर्मिनेटर : डार्क फेट'(Terminator: Dark Fate) के निर्माता जेम्स कैमरॉन ने इस बात का संकेत दिया है कि आने वाले समय में 'टर्मिनेटर' के और अधिक सीक्वल बनने की संभावना है. उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि यह 'टर्मिनेटर : डार्क फेट' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर करेगा.

डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक कैमरॉन ने कहा, "यदि 'डार्क फेट' के साथ कुछ ज्यादा पैसा कमाने का सौभाग्य मिलता है तो हमें यह पता है कि हम बाद में आने वाली फिल्मों के साथ और क्या कुछ कर सकते हैं."

'टर्मिनेटर : डार्क फेट' में पहले की ही तरह अर्नोल्ड श्वार्जनेगर टर्मिनेटर की भूमिका में नजर आएंगे और सारा कॉर्नर का किरदार लिंडा हैमिल्टन निभाएंगी और उनके बेटे जॉन कॉर्नर का किरदार एडवर्ड फर्लोग ही निभाएंगे.

'टर्मिनेटर: डार्क फेट' फ्रैंचाइजी की छठी किस्त है जिसे 1991 के 'टर्मिनेटर 2 : जजमेंट डे' के सीधे सीक्वेल के तौर पर देखा जा रहा है.

टीम मिलर इसके निर्देशक हैं. फॉक्स स्टार इंडिया इस फिल्म को भारत में 1 नवंबर को छह भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज करेगी.