logo-image

Covid 19: कोरोना वायरस से जंग हारा ये फेमस सिंगर, 73 साल की उम्र में हुआ निधन

करीब 50 साल के करियर में जॉन प्राइन (John Prine) ने कई दिल को छू लेने वाले और ‘ एंजल फ्रॉम मोंटगोमरी’ , ‘स्वीट रिवेंज’, ‘इनस्पाइट ऑफ आवरसेल्व्स’ जैसे अविस्मरणीय गीत गाए

Updated on: 08 Apr 2020, 12:53 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के मशहूर लोक गायक जॉन प्राइन (John Prine) का निधन कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद आई दिक्कतों की वजह से हो गया. वह 73 साल के थे. प्राइन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकरी 17 मार्च को सामने आई थी और उनका निधन मंगलवार को हो गया. उनके प्रचार का जिम्मा संभालने वाले व्यक्ति ने वेराइटी को यह जानकारी दी. उनकी पत्नी और प्रबंधक फियोना ने तीन अप्रैल को एक ट्वीट करके बताया था कि प्राइन की हालत काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लेडी गागा के साथ जुड़े शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा

View this post on Instagram

#repost @fprine ・・・ This is John’s 8th day in ICU . He is receiving excellent medical care and being treated with kindness and compassion by the entire team looking after him day and night. I cannot be with him which makes this nightmare all the more distressing for me. As you know, John was put on a ventilator last Saturday. He still needs quite a bit of help with his breathing. Like many patients currently in ICU beds all around the world, John has pneumonia in both lungs. He has also developed some peripheral issues that are being treated with meds, including antibiotics. He is very ill and yet I remain hopeful that he can continue to fight this devastating virus and come home where we can care for him. I don’t have the words to adequately Thank You all for the outpouring of love and prayers that John and our family has received this last week. It means the world to us to have your love and support at this difficult time. On behalf of me and our boys- Jody Jack and Tommy - please know that we are keeping you all in our hearts with a prayer that you stay safe and healthy. Please continue to send Love, Prayers and Positive Energy to John. He needs us now more than ever.John loves you and I love you too.🙏🏼❤️💚 Cartoon by Rick Maynard

A post shared by John Prine (@john_prine) on

View this post on Instagram

It’s show time! With @fprine

A post shared by John Prine (@john_prine) on

करीब 50 साल के करियर में जॉन प्राइन (John Prine) ने कई दिल को छू लेने वाले और ‘ एंजल फ्रॉम मोंटगोमरी’ , ‘स्वीट रिवेंज’, ‘इनस्पाइट ऑफ आवरसेल्व्स’ जैसे अविस्मरणीय गीत गाए. गायक बॉब डिलन, जॉनी कैश, ब्रूस स्प्रिंग्स्टीन, बिटे मिडलर और उनके समानांतर कई गायक उनकी तारीफ कर चुके हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1946 को इलिनोइस में हुआ था और वह 70 के दशक में लोकप्रिय हुए थे. उनके 1971 के युद्ध विरोधी गाने ‘ योर फ्लैग डेकल वोन्ट गेट यू इनटू हेवन एनिमोर’ को आज भी समय-समय पर याद किया जाता है. उनके निधन की खबर के बाद संगीत की दुनिया में शोक की लहर है और कई जाने-माने गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.