logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने शेयर की अमेजन के जंगलों में लगी आग की तस्वीर, कहा- कम मीडिया कवरेज क्यों

ब्राजील की स्पेस एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस रिसर्च के मुताबिक इस साल अमेजन के जंगल में आग लगने के 72,843 मामले सामने आए

Updated on: 22 Aug 2019, 07:33 PM

नई दिल्ली:

हॉलीवुड सुपरस्टार और पर्यावरणविद लियोनार्डो डिकैप्रियो(Leonardo DiCaprio) ने अमेजन वर्षावन में लगी आग के कम मीडिया कवरेज को लेकर सवाल खड़ा किया और अपनी इस चिंता को इंस्टाग्राम पर साझा किया. लियोनाडरे ने अमेजन वर्षावन में लगी आग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'अमेजन धरती पर सबसे बड़ा वर्षावन है, धरती का 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यही उत्सर्जित करता है, मूलत: यह दुनिया का फेफड़ा है, जिसमें पिछले 16 दिनों से आग लगी हुई है और यह जल रहा है, यह सोचते हुए दिल दहल उठ रहा है कि इस पर वस्तुत: कोई मीडिया कवरेज नहीं है! क्यों?' 

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज में दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, जल्द शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्टों के मुताबिक, हालांकि अमेजन वर्षावन का वातावरण नम और आद्र्र रहता है, जुलाई और अगस्त के महीने में यहां मौसम सामान्यत: शुष्क रहता है और यही वह समय है, जब आग ज्यादा लगती है. कभी-कभार यह आग इंसानों के द्वारा कृषि संबंधित क्रियाकलापों की वजह से लगाई जाती है.

यह भी पढ़ें- इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए वरुण धवन, आलिया

ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (आईएनपीई) द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक यहां 74,000 बार आग लग चुकी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ब्राजील की स्पेस एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस रिसर्च के मुताबिक इस साल अमेजन के जंगल में आग लगने के 72,843 मामले सामने आए. 2018 की तुलना में इन मामलों में 83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. 2013 से आग की घटनाओं का रिकॉर्ड रखा जाने लगा था. तब से अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है.

(इनपुट- आईएएनएस से)