logo-image

Avatar पर भारी पड़ी Avengers Endgame, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Avengers Endgame को एंथनी और जो रुसो ने डायरेक्ट किया है. जो कि सुपरविलेन थानोस पर बनी है

Updated on: 22 Jul 2019, 02:56 PM

नई दिल्ली:

Avengers Series की अंतिम फिल्म कही जाने वाली Avengers Endgame ने कमाई के मामले में कई बडे़ रिकॉर्ड अपने नाम किए. अब इस फिल्म ने साल 2009 में रिलीज हुई कैमरुन की फिल्म अवतार को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एवेंजर्स एंडगेम ने 2.79 बिलियन यानी 19,210 करोड़ का कलेक्शन करते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.

इसके साथ ही एवेंजर्स एंडगेम ने अवतार की 2787 बिलियन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.इसके अलावा, 'एवेंजर्स एंडगेम' की तुलना में 'अवतार' को कम स्क्रीन पर दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें: Avengers: Endgame के बाद मार्वल स्टूडियोज ने फैंस को दिया तोहफा, एक के बाद एक 11 फिल्मों का किया ऐलान

Avengers Endgame को एंथनी और जो रुसो ने डायरेक्ट किया है. जो कि सुपरविलेन थानोस पर बनी है. एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स हैं. खास बात ये है कि इस बार फिल्म में आयरल मैन की मौत हो जाती है. भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

Avengers Endgame ने भारत में पहले वीकेंड पर कुल 158.65 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं साल 2018 में रिलीज हुई Avengers Infinity War ने 94.30 करोड़ की कमाई कर ली है.