logo-image

'गंगूबाई' के लिए आलिया नहीं ये एक्ट्रेस थी भंसाली की पहली पंसद

फिल्म पद्मावत के बाद संजय की अगली फिल्म गंगूबाई होगी. फिल्म हुसैन जैदी की नॉवल माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड होगी. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी बयां करेगी जिसे बेहद कम उम्र में ही देह व्यापार के धंधे में मजबूरन लाया जाएगा.

Updated on: 15 Nov 2019, 10:22 AM

नई दिल्ली:

फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना सभी देखते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ये सपना फिल्म गंगूबाई कठियावाडी( Gangubai Kathiawadi) से पूरा होने वाला है. फिल्म इंशाअल्लाह की रिलीज डेट टलने के बाद आलिया को संजय ने अपनी फिल्म गंगूबाई के लिए चुना.

लेकिन अगर खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए संजय की पहली पसंद कोई और एक्ट्रेस थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई में पहले रानी मुखर्जी को लेने की बात चल रही थी लेकिन जब रानी से बात नहीं बन पाई तो इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के नाम पर विचार किया गया. लेकिन बेहद बिजी शेड्यूल के कारण उनका नाम भी कंफर्म नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें: अब इस हॉलीवुड के हिंदी थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी सोनम कपूर

View this post on Instagram

🖤

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

सलमान के इंशाअल्लाह को छोड़ने के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. तो वहीं इस फिल्म के लिए आलिया की डेट्स भी बुक हो चुकी थी ऐसे में संजय के पास आलिया एक अच्छा ऑप्शन था.

यह भी पढ़ें: Video: कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव ने दी जॉन अब्राहम को सतर्क रहने की सलाह

फिल्म पद्मावत के बाद संजय की अगली फिल्म गंगूबाई होगी. फिल्म हुसैन जैदी की नॉवल माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड होगी. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी बयां करेगी जिसे बेहद कम उम्र में ही देह व्यापार के धंधे में मजबूरन लाया जाएगा.

View this post on Instagram

👛

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

 फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी. वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क-2' के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हैं.

फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएगी. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं. ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी.