logo-image

लाल बहादुर शास्त्री ने मीना कुमारी से माफी क्यों मांगी थी? जानें यहां...

'पाकीजा' की सफलता पर बांम्बे में पार्टी दी गई. इसमें मौजूद लाल बहादुर शास्त्री ने पत्रकार कुलदीप नैयर से मीना कुमारी के बारे में पूछा. फिर अपने संबोधन में उन्हें नहीं पहचानने की माफी मांग कर बधाई दी थी.

Updated on: 14 Apr 2019, 03:00 PM

मुंबई.:

लाल बहादुर शास्त्री पर यूं तो तमाम किताबें लिखी गईं और कई फिल्मों में उनका जिक्र आया. यह अलग बात है कि उनका फिल्मी ज्ञान बहुत अच्छा नहीं था या यूं कहें कि उन्हें फिल्मों का ज्यादा शौक नहीं था. बात एक खास मौके की है. कमाल अमरोही की फिल्म 'पाकीजा' हिट हो चुकी थी और उन्होंने बांम्बे में एक पार्टी का आयोजन किया. इसमें शास्त्रीजी भी शामिल हुए.

इस आयोजन में उस दौर की शीर्ष सितारा मीना कुमारी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया और एक संक्षिप्त स्वागत भाषण दिया. संबोधन की बारी आने पर उन्होंने कुलदीप नैयर से पूछा 'कौन हैं ये?' जाहिर है यह सवाल सुनकर कुलदीप नैयर के आश्चर्य का भी ठिकाना नहीं रहा. खैर, शास्त्रीजी को बताया गया कि मीना कुमारी कौन हैं.

इसके बाद अपने संबोधन की शुरुआत शास्त्रीजी ने इस वाक्य से की...मीना कुमारीजी मुझे माफ कीजिए... मैंने आपका नाम अपने जीवन में आज ही की शाम पहली बार सुना है...