logo-image

अखबार बेचने वाले बच्‍चे ने ऐसा क्‍या किया कि फेसबुक पर अमिताभ बच्‍चन ने लिख दिया इतना बड़ा पोस्‍ट

Amitabh Bachchan ने अपने फेसबुक पेज (Amitabh Bachchan's Facebook Page) पर एक पोस्‍ट डाली, जिसे करीब 55 हजार लोग ने Like कर चुके हैं और करीब 5000 कमेंट्स भी इस पर आ चुके हैं.

नई दिल्‍ली:

बिग बी अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहते हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन न हो जब वो कोई पोस्‍ट न डालते हों. मंगलवार रात करीब एक बजे उन्‍होंने अपने फेसबुक पेज (Amitabh Bachchan's Facebook Page) पर एक पोस्‍ट डाली, जिसे करीब 55 हजार लोग ने Like कर चुके हैं और करीब 5000 कमेंट्स भी इस पर आ चुके हैं. 'एक मूल्‍यवान कहानी' शीर्षक से डाले गए इस पोस्‍ट में एक अखबार बेचने वाले बच्‍चे की स्‍टोरी है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर रह चुके बिल गेट्स ने सुनाई थी. अंग्रेजी में इस पोस्‍ट का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है..

"दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा - 'क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ? बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है. कौन -!!!!! बिल गेट्स ने बताया: एक समय मे जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था. वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे. सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया.

यह भी पढ़ेंः 31 को नहाय-खाय से शुरू होगा छठ महापर्व, 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की जानें महत्‍वपूर्ण बातें

अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही. लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ. बात आई-गई हो गई. कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे.उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया. मैं ये नहीं ले सकता. उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ. मुझे नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः बगदादी तो मारा गया, क्या हाफिज सईद (Hafiz Saeed ) व मसूद अजहर (Masood Azhar) का भी ऐसा ही अंत होगा

मैंने अखबार ले लिया... 19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैंने उसे ढूंढना शुरू किया. कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया. मैंने पूछा - क्या तुम मुझे पहचानते हो ? लड़का - हां, आप मि. बिल गेट्स हैं. गेट्स - तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ? लड़का - जी हां, बिल्कुल. ऐसा दो बार हुआ था. गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ.

यह भी पढ़ेंः भारत की जनसंख्‍या बढ़ाने में इन 4 राज्‍यों का बड़ा हाथ, हर महिला के पास औसतन 3 बच्‍चे

तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा. लड़का - सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे. गेट्स - क्यूं .!!! लड़का - मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था. आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे..!!!

यह भी पढ़ेंः November 2019 horoscope: तुला से मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का राशिफल , देखें यहां

बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि--- "किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था ".. अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है दोस्तों किसी की मदद करने के लिए अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है.