logo-image

साउथ इंडियन कॉमेडियन अभिनेता गुंडु हनुमंथ राव का निधन, दिल की बीमारी से थे पीड़ित

दक्षिण भारतीय फिल्मों के कॉमेडियन और अभिनेता गुंडु हनुमंथ राव का आज तड़के उनके आवास पर निधन हो गया।

Updated on: 19 Feb 2018, 07:08 PM

नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों के कॉमेडियन और अभिनेता गुंडु हनुमंथ राव का आज तड़के उनके आवास पर निधन हो गया। हनुमंथ राव 61 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से दिल और गुर्दे (किडनी) की बीमारी से पीड़ित थे।

जानकारी के मुताबिक एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में  उनका एक बेटा है।

गुंडु हनुमंथ राव के निधन पर तेलुगू फिल्म जगत और कलाकार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम एस आर नगर के एरागाड्डा मैदान में किया जाएगा।

गुंडु हनुमंथ ने करीब 400 फिल्मों में काम किया है और साथ ही उन्हें तीन बार राज्य स्तरीय नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें अमृथम सीरियल की वजह से खासा प्रसिद्धि मिली थी।

और पढ़ें: करण जौहर की 'रणभूमि' 2020 में होगी रिलीज, वरुण धवन होंगे लीड एक्टर