logo-image

सोशल मीडिया पर छाए हैं 'मधुबाला' की हमशक्ल के ये शानदार VIDEO

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला जैसी दिखने वाली उत्तराखंड की प्रियंका कंडवाल मधुबाला पर फिल्माए गए गानों को कॉपी कर टिकटॉक (TikTok) पर वीडियो बना रही हैं

Updated on: 21 Oct 2019, 08:23 PM

नई दिल्ली:

गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला जैसी दिखने वालीं प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- टिकटॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तूफान मचा रही हैं. मजेदार बात यह कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला जैसी दिखने वाली उत्तराखंड की प्रियंका कंडवाल मधुबाला पर फिल्माए गए गानों को कॉपी कर टिकटॉक पर वीडियो बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर डाल रही हैं.

वीडियो में प्रियंका ने 'हाल कैसा है जनाब का', 'अच्छा जी मैं हारी' और 'देखने में भोला है' जैसे मधुबाला पर फिल्माए गए गानों पर लिपसिंग किया है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज हैं पाकिस्तानी

इस तरह के उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'टिकटॉक की मधुबाला' कह रहे हैं. प्रियंका कंडवाल की पोस्ट पर आए कुछ ट्वीट इस तरह हैं : काजी फाइयाज नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, "आंखों के इशारे मधुबाला की तरह ही, माशा अल्लाह, खुदा भला करे."

यह भी पढ़ें: फिल्म Bypass Road के पोस्टर में डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश

एक अन्य यूजर ने लिखा, "वर्तमान पीढ़ी के लिए आपने मधुबाला के गोल्डन युग को पुनर्जीवित कर दिया."

यह भी पढ़ें: कबीर खान ने कहा, रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के लिए कड़ी मेहनत की

एक ने लिखा, "नए युग की मधुबाला." सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के बाद प्रियंका कंडवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मैं सच्ची में मधुबाली जैसी दिखती? आइला!!"

(इनपुट- आईएएनएस से)