logo-image

#MeToo के समर्थन में स्वरा भास्कर और नसीरुद्दीन शाह, कहा- अच्छा है आवाज़ उठाना

तनुश्री के नाना पाटेकर के खिलाफ खुलासे के बाद बॉलीवुड में #MeToo की सुनामी आ गई है. बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स को एक्ट्रेस खुलकर दुनिया के सामने ला रही हैं.

Updated on: 13 Oct 2018, 11:52 PM

मुंबई:

तनुश्री के नाना पाटेकर के खिलाफ खुलासे के बाद बॉलीवुड में #MeToo की सुनामी आ गई है. बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स को एक्ट्रेस खुलकर दुनिया के सामने ला रही हैं. तनुश्री के खुलासे के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नज़र आया. कई सितारें यौन उत्पीड़न पीड़ितों के समर्थन में आये वहीं कुछ हसितयां इस मुद्दे से किनारा करते हुए नज़र आये. प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना के बाद इस फेहरिस्त में स्वरा भास्कर, और नसरुद्दीन शाह का नाम जुड़ गया है. 'वीरे दे वेडिंग' एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, 'मी टू को भारत आने में काफी समय लग गया, अच्छा है आखिरकार ये आया. उन सभी महिलाओं के लिए जो जो अपनी कहानियां सामने ला रही है उन्हें सलाम.'

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है वह अच्छी बात है। मुझे समझ में नहीं आता कि वे किस तरह के पुरुष हैं जो बिना सहमति के महिलाओं को छूने की कोशिश करते हैं। आवाज़ उठाना अच्छी बात है. '

CINTAA के वरिष्ठ सह सचिव अमित बेहल ने कहा, '2008 में तनुश्री दत्ता की शिकायत को ठीक से संबोधित नहीं किया गया था, पता नहीं क्यों यौन उत्पीड़न की शिकायत को नही माना गया.'

हाल ही में तनुश्री के वकील ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में एना पाटेकर, गणेश आचार्य और अन्य के ब्रेन मैपिंग, लाय डिटेक्टर और नार्को टेस्ट की मांग की है.

मी टू अभियान के भारत में रोजाना कई नाम जुड़ते जा रहे हैं. अभी तक इस सूची में गायक अभिजीत भट्टाचार्य, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर, अभिनेता रजत कपूर, तमिल सॉन्ग राइटर वैरमुत्थु, मलयालम अभिनेता मुकेश माधवन, गणेश आचार्य, राकेश सारंग पर भी यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के आरोप लगे. इनमें से कई लोगों ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन भी किया और सफाई दी.