logo-image

चेन पुलिंग मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

चेन पुलिंग मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Updated on: 11 Oct 2019, 06:16 PM

नई दिल्ली:

जयपुर की एडीजे-17 कोर्ट ने शुक्रवार को 22 साल पुराने ट्रेन चेन पुलिंग (Train Chain-Pulling) के मामले में अभिनेता से नेता बने सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को बड़ी राहत दी है.  दोनों के खिलाफ तय आरोपों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जज पवन कुमार ने अपने फैसले में कहा- रेलवे कोर्ट ने उन्हीं धाराओं में तय किए आरोप जिन्हें 2010 में सैशन कोर्ट खारिज कर चुका है.

वहीं दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी नहीं है. अधिवक्ता एके जैन ने की दोनों की ओर से पैरवी की है.

यह भी पढ़ें: 'बेशर्म बीमारी' की चपेट में फंसे अभिनेता धर्मेंद्र, इंस्टा पर किया खुलासा

बता दें कि साल 1997 में फिल्म बजरंग की शूटिंग से जुड़े एक मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और टीनू वर्मा के खिलाफ आरोप तय किए थे. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे, जयपुर ने वर्ष 1997 में फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना अनुमति ट्रेन रोकने के मामले में फिल्म अभिनेता अजय सिंह उर्फ सनी देओल, फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर और टीनू वर्मा के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत आरोप तय (सारांश अभियोग) किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उदयपुर में कटेगा 77 फीट लंबा केक

मामले के अनुसार वर्ष 1997 में सांवरदा में बजरंग फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना अनुमति ट्रेन संख्या 2413 रोकी गई. करीब 25 मिनट तक ट्रेन रुकने से मौके पर अव्यवस्थाएं फैल गई. वहीं सहायक रेलवे मास्टर सीताराम मालाकार ने 11 मार्च 1997 को जीआरपी फुलेरा थाने में सनी देओल, कमिश्मा कपूर, टीनू वर्मा और सतीश शाह के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: अपने विवादित बयान के कारण मुश्किलों में फंसी पायल रोहतगी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

'घायल', 'दामिनी', 'गदर : एक प्रेमकथा', 'बॉर्डर', जैसी कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय कौशल से पूरे देश को प्रभावित करने वाले सनी देओल 'भईया जी सुपरहिट' और डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' में नजर आए. हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' रिलीज हुई थी.