logo-image

Video: ऐसे मनाया गया था 'श्रीदेवी' का आखिरी बर्थडे, रेखा से रानी मुखर्जी तक हुई थीं शामिल

श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' 1978 में रिलीज हुई थी.

Updated on: 11 Feb 2019, 03:41 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चांदनी दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद हमारे दिलों में उनकी यादें आज भी जिंदा हैं. जल्द ही उनकी पुण्यतिथि आने वाली है. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रीदेवी अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि श्रीदेवी अपना आखिरी जन्मदिन मना रही हैं. इसमें श्रीदेवी के साथ रानी मुखर्जी, रेखा और टीना अंबानी भी नजर आ रही हैं जो कि उनका बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं रानी मुखर्जी श्रीदेवी को किस करती नजर आ रही हैं. सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' 1978 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें 1983 में आई मूवी 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था. 'सदमा', 'खुदा गवाह', 'चांदनी', 'जुदाई', 'आर्मी', 'सरफरोश', 'लाडला' और 'गुमराह' समेत करीब 300 फिल्मों में काम किया. श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से एक्सिडेंटल मौत हुई थी.