logo-image

शाहरुख खान की फैन थीं शीला दीक्षित, 20 बार देखी थी उनकी ये फिल्म

शीला दीक्षित मूलतः पंजाब के कपूरथला से ताल्‍लुकात रखती थीं. उनकी स्कूलिंग और हायर स्टडीज दिल्ली से पूरी हुई थी.

Updated on: 21 Jul 2019, 03:37 PM

नई दिल्ली:

दिल्‍ली की तीन बार की मुख्‍यमंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्‍गज नेता शीला दीक्षित का अब हमारे बीच नहीं रहीं. 20 जुलाई को उनका निधन हो गया. राजनीति में सक्रिय रहने वाली शीला दीक्षित को संगीत और फिल्में देखना काफी पसंद था. खासकर शाहरुख खान की फिल्में उन्हें काफी पसंद थी.

बेहद व्यस्त होने के बाद बावजूद भी उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी से सजी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को करीब 20 बार देखा था.

यह भी पढ़ें: जब हनी सिंह के साथ शीला दीक्षित के डांस ने मचाई थी सनसनी, यहां देखें Video

इस बात का जिक्र शीला दीक्षित ने पिछले साल प्रकाशित हुई अपनी आत्मकथा 'सिटीजन दिल्ली: माई टाइम्स, माइ लाइफ' में किया था. इतना ही नहीं उन्हें लेविस कैरोल की एलिस वंडरलैंड, थ्रू द लुकिंग ग्लास और शर्लोक होम्स की सीरीज भी काफी पसंद थी.

यह भी पढ़ें: शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड में भी पसरा सन्नाटा, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

शीला दीक्षित मूलतः पंजाब के कपूरथला से ताल्‍लुकात रखती थीं. उनकी स्कूलिंग और हायर स्टडीज दिल्ली से पूरी हुई थी. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में एडमिशन लिया था. इसी दौरान उन्नाव के विनोद दीक्षित से उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्‍ती हो गई थी. 4 साल की दोस्‍ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.