logo-image

'बहन होगी तेरी' के निर्माता -निर्देशक गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

'बहन होगी तेरी' के निर्देशक अजय कुमार पन्नालाल और निर्माता टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है और जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated on: 27 May 2017, 10:01 AM

नई दिल्ली:

राजकुमार राव और श्रुति हासन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' के निर्माता मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे है। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार पन्नालाल और निर्माता टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है और जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

फिल्म के रिलीज किये गए पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में बाइक पर बैठे हुए है।

खबरों के मुताबिक इस मामले को लेकर जालंधर के एक निवासी ने जालंधर की मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई थी। निर्माता और निर्देशक के खिलाफ पुलिस जालंधर से अरेस्ट वारेंट लेकर मुंबई आई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

'बहन होगी तेरी' की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गयी है अब ये फिल्म 2 जून को रिलीज जाने के बजाए 9 जून को होगी

राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'राब्ता' भी कानूनी पचड़ों में फंस गयी है। फिल्म पर तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'मगधीरा' की स्टोरी चुराने का आरोप है।

और पढ़ें: अबराम खान बर्थडे स्पेशल: सोशल मीडिया ने सेलि​ब्रेट किया शाहरुख खान के बेटे का जन्मदिन

राम चरण और काजल अग्रवाल के अभिनीत से सजी हुई फिल्म 'मगधीरा' 2009 में रिलीज हुई थी ये फिल्म भी दो प्रेमी जोड़े के पुनर्जन्म पर आधारित है

'राब्ता' की रिलीज 9 जून को होगी लेकिन इससे पहले फिल्म की हैदराबाद कोर्ट में 1 जून को सुनवाई होगी।

और पढ़ें: 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान घायल हुए रणवीर सिंह, सिर पर लगी चोट