logo-image

राजकुमार राव की 'बहन होगी तेरी' के निर्माता-निर्देशक को मिली जमानत

राजकुमार राव और श्रुति हासन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' के निर्देशक-निर्माता को जालंधर में कोर्ट की सुनवाई के बाद जमानत मिल गयी है।

Updated on: 28 May 2017, 10:05 AM

नई दिल्ली:

राजकुमार राव और श्रुति हासन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' के निर्देशक-निर्माता को जालंधर में कोर्ट की सुनवाई के बाद जमानत मिल गयी है

4 अप्रैल को फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर को लेकर जालंधर के एक शख्स ने निर्देशक अजय कुमार पन्नालाल और निर्माता टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था 

इसके बाद जालंधर पुलिस ने अजय कुमार पन्नालाल और टोनी डीसूजा को गिरफ्तार कर लिया था। फिल्म के रिलीज किये गए पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में बाइक पर बैठे हुए है।

फिल्म के अन्य निर्माता अमूल विकास मोहन ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा, 'भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमें भी अपनी बात कहने का पूरा हक है। हम किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करना चाहते है लेकिन इस पूरे मामले ने हमें काफी दुख पहुंचाया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसमें आपत्ति थी।'

और पढ़ें: OMG! ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन होंगे एक दूसरे से अलग?

बहन होगी तेरी' की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गयी है। अब ये फिल्म 2 जून को रिलीज जाने के बजाए 9 जून को होगी। राजकुमार की दोनों फिल्में 'राब्ता' और 'बहन होगी तेरी' एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

वही राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'राब्ता' भी कानूनी पचड़ों में फंस गयी है। फिल्म पर तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'मगधीरा' की स्टोरी चुराने का आरोप है। 'राब्ता' की रिलीज 9 जून को होगी लेकिन इससे पहले फिल्म की हैदराबाद कोर्ट में 1 जून को सुनवाई होगी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें