logo-image

अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू, आज 9 बजे होगा प्रसारित

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में गरमाए सियासी माहौल के इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू लिया है

Updated on: 24 Apr 2019, 07:57 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू लिया है. पीएम मोदी का यह इंटरव्यू आज सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के टीजर पोस्‍ट करते हुए कहा कि वह इंटरव्यू का पूरा वीडियो बुधवार सुबह 9 बजे जारी करेंगे.

अक्षय कुमार ने उन्होंने पीएम मोदी के इस इंटरव्यू के 29-29 सेकेंड के दो प्रोमो ट्वीट किए हैं. जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनका इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय का दावा है कि इस इंटरव्यू में पीएम के बारे में कुछ अनजाने तथ्यों को जानने की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ें- अबकी बार किसकी सरकारः जानें राहुल गांधी, अमित शाह की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग, सभी VIP सीटों का अपडेट

वीडियो के कैप्शन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, 'जहां पूरा देश चुनाव और राजनीति के बारे में बात कर रहा है, थोड़ा ब्रेक लीजिए. सौभाग्य मिला यह कैंडिड और पूरी तरह से नॉन पॉलिटिकल बातचीत करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ. एएनआई के माध्यम से सुबह 9 बजे इस इंटरव्यू को देखिए और उनके बारे में कुछ अनजाने तथ्यों को जानिए.'

दूसरे प्रोमो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अक्षय कुमार एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हुए ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या आपको कभी आश्चर्य होता है कि क्या पीएम मोदी चुनाव प्रचार की गर्मी के दौरान हंसते हैं ? आपको इसका जवाब कल सुबह 9 बजे मिलेगा. एक अनौपचारिक और गैर-राजनीतिक बातचीत में जिसे मुझे करने का मौका मिला.'

यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के पास है इतनी संपत्ति, आय का स्त्रोत जानकर चौंक जाएंगे

इससे पहले अक्षय कुमार के एक ट्वीट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो राजनीति में आ सकते हैं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आज एक 'अज्ञात एवं अपरिचित' क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा हूं. कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया. इसके बाद लोगों ने उनके राजनीति में आने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. हालांकि अक्षय कुमार ने दूसरे ट्वीट में राजनीति में आने की अटकलों को खारिज कर दिया.

यह वीडियो देखें-