logo-image

पीएम मोदी की फिल्म निर्माताओं से अपील, कहा- कश्मीर में आकर बनाए फिल्म

बॉलीवुड कई दशकों से कश्मीर को अलग-अलग अंदाज में रुपहले पर्दे पर दिखाता रहा है

Updated on: 09 Aug 2019, 12:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर ऐतिहासिक फैसले के बाद देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फिल्म जगत से भी एक अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक समय था जब कश्मीर बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा जगह था, मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग वहां होगी.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बॉलीवुड के लिए कश्मीर पसंदीदा जगह रहा है. अब स्थितियां सामान्य होंगी तो देश ही नहीं दुनिया भर के लोग शूटिंग करने आएंगे.हर फिल्म अपने साथ रोजगार के नए अवसर लेकर आएंगी. हिंदी, तमिल और तेलगु और इनसे जुड़ी फिल्म इंडस्ट्री यहां आकर फिल्म बनाए. अंतरराष्ट्रीय फिल्म निदेशक भी यहां आकर फिल्म बनाएं.

इसे भी पढ़ें:हालात सुधरने के बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बना दिया जाएगा, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश रहेगी: पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर में जिस तरह का माहौल है उसे देखते हुए माना जा सकता है कि फिलहाल वहां फिल्मों की शूटिंग करने में सुरक्षा और दूसरे लिहाज से तमाम मुश्किलें हैं. बता दें कि बॉलीवुड कई दशकों से कश्मीर को अलग-अलग अंदाज में रुपहले पर्दे पर दिखाता रहा है. 'ये जवानी है दिवानी' के अलावा राज़ी, कश्मीर की कली, मिशन कश्मीर, लक्ष्य से लेकर शम्मी कपूर की जंगली जैसी फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर में हुई है. एक वक्त था जब फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह हुआ करता था जम्मू-कश्मीर, लेकिन 90 के दशक में हालात ऐसे बिगड़े की मेकर्स ने कश्मीर से दूरी बना ली है.