logo-image

पीएम मोदी ने पढ़ा सदन में गलत शेर, जावेद अख्तर ने साधा निशाना

दरअसल, मोदी जी ने जो शेर सदन में बोला था वह गालिब का था ही नहीं, वो केवल सोशल मीडिया की उपज थी

Updated on: 26 Jun 2019, 06:03 PM

नई दिल्ली:

लगातार दूसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के स्पीच का जवाब देते हुए कांग्रेस पर अपना खुलकर अपना निशाना साधा. एक देश एक चुनाव से लेकर झारखंड की लिंचिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर जवाब दिया. वहीं इस बार सदन में पीएम मोदी का शायराना अंदाज भी देखने को मिला.

राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने फेमस शायर मिर्जा गालिब का नाम लेते हुए एक शेर सुनाया- ‘ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा’.

जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, मोदी जी ने जो शेर सदन में बोला था वह गालिब का था ही नहीं, वो केवल सोशल मीडिया की उपज थी. फिलहाल मोदी जी के इस गलती को लोगों ने आड़े हाथों लेते हुए उनपर निशाना साधा. इसमें बॉलीवुड लेखक और शायर जावेद अख्तर का भी नाम है.

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- जो शेर राज्यसभा में पीएम साहब ने सुनाया है, वह ग़ालिब का है ही नहीं. वह सोशल मीडिया में गलत तरीके से फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि शेर की तुकबंदी सही नहीं है.

वैसे पीएम मोदी पहले ऐसे इंसान नहीं हैं इससे पहले अमिताभ बच्चन भी इस गलती का शिकार हो चुके हैं.