logo-image

नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह बनेंगे 'कबाड़ीवाला'

विवान (Vivaan Shah) ने कहा कि एक कबाड़ीवाला की भूमिका निभाने की कोशिश करना आकर्षक प्रक्रिया थी

Updated on: 23 Jan 2020, 03:54 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) के छोटे बेटे व अभिनेता विवान शाह अपनी आगामी फिल्म 'कबाड़ : द कॉइन' में एक कबाड़ीवाला की भूमिका निभाते नजर आएंगे. विवान (Vivaan Shah) ने कहा, 'एक कबाड़ीवाला की भूमिका निभाने की कोशिश करना आकर्षक प्रक्रिया थी.

हमने अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़कों पर हाथगाड़ी खींचने वालों को देखा है, लेकिन वास्तव में एक कबाड़ीवाले की बारीकियों, शरीरिक हावभाव को जीवंत बनाने के लिए थोड़े अध्ययन और अवलोकन की जरूरत होती है.'

यह भी पढ़ें: मां दुर्गा के दरबार में दिखीं भूमि पेडनेकर, शुरू की फिल्म Durgavati की शूटिंग

View this post on Instagram

A post shared by Vivaan Shah (@vivaanshah_) on

View this post on Instagram

I love my fans

A post shared by Vivaan Shah (@vivaanshah_) on

फिल्म का निर्देशन वरदराज स्वामी कर रहे हैं. वहीं स्वामी के अनुसार, विवान एक शानदार व्यक्ति हैं, जिनके साथ काम किया जाए. स्वामी ने कहा, 'अभिनय उनके खून में है. यह सराहनीय है कि वे अपने करियर की शुरुआत में ही किरदारों को लेकर प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं.'

वहीं विवान शाह के पिता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बारे में बात करें तो वो हाल ही में दिए एक इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थक अभिनेता अनुपम खेर को बड़ बोला 'मसखरा' कहा. इसके जवाब में अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया और इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया.