logo-image

'द लायन किंग' के तेलुगू वर्जन के 'सिम्बा' बने नानी

फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Updated on: 30 Jun 2019, 09:50 AM

नई दिल्ली:

अभिनेता नानी को आगामी लाइव-एक्शन 'द लायन किंग' के तेलुगू संस्करण में प्रतिष्ठित पात्र सिम्बा के किरदार को आवाज देने के लिए अनुबंधित किया गया है. नानी ने एक बयान में कहा, "मैं बचपन से डिज्नी की फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मेरे पास उनके मशहूर किरदारों की खूबसूरत यादें हैं."

उन्होंने कहा, "सिम्बा एक ऐसा चरित्र है, जो फिल्म 'द लायन किंग' से पसंदीदा किरदार है और जब तेलुगू में उसे आवाज देने का अवसर आया, तो मैं उत्साहित और रोमांचित हो गया. 'द लायन किंग' बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक और फिल्म प्रेमी मेरी इस नई भूमिका की सराहना करेंगे."

फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. अगर हिंदी के बारे में बात करें तो शाहरुख खान लायन किंग मुफासा और उनके बेटे आर्यन, सिम्बा को फिल्म में अपनी आवाज देंगे.

यह भी पढ़ें: ना कैटरीना ना दीपिका ये एक्टर है आयुष्मान खुराना का 'क्रश'

फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया है. आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)