logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'मुन्ना माइकल' vs 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का': जानिए क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का हाल

टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'मुन्ना माइकल' और विवादों में रही कोंकणा सेन की 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है।

Updated on: 22 Jul 2017, 02:27 PM

नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'मुन्ना माइकल' और विवादों में रही कोंकणा सेन की 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है। शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों में मुन्ना माइकल ने बाजी मार ली है।

दोनों फिल्मों की कमाई की जानकारी बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। 'मुन्ना माइकल' ने औसत कमाई करते हुए 6.65 करोड़ रुपये कमाये।

वहीं बेहद धीमी रफ्तार से 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' ने केवल 1.22 करोड़ रुपये कमाए।

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि छुट्टी यानि शनिवार और रविवार के दिन 'मुन्ना माइकल' और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: 'टाईगर जिंदा है' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें

'मुन्ना माइकल' की कहानी
टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार कास्ट से भरपूर 'मुन्ना माइकल' माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट है। ये मुबंई की चॉल में रहने वाले मुन्ना नाम के एक ऐसे आदमी की कहानी जिसे डांस पंसद है। वह माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है। फिल्म में नवाजुद्दीन का निगेटिव किरदार है।

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की कहानी

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने समाज की हर औरत का दुख एक कहानी के जरिए बयां किया है, जो फिर चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाली हो, चाहे कुवांरी हो, शादीशुदा हो या फिर उम्रदराज। कोंकणा सेन शर्मा,रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, पल्बिता बोरठाकुर ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें: 'भाई-भतीजावाद' विवाद में कूदे अनुष्का शर्मा और इम्तियाज, जानें क्या कहा