logo-image

'सैराट' की एक्ट्रेस रिंकू ने 66 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास की

14 वर्षीय स्कूली छात्रा रिंकू को 2014 में निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म 'सैराट' के लिए सेलेक्ट किया था।

Updated on: 13 Jun 2017, 06:46 PM

मुंबई:

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' में अपने किरदार के लिए 2015 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) हासिल करने वाली प्रेरणा एम. राजगुरु उर्फ रिंकू को एक और उपलब्धि मिली है।

रिंकू ने 66.40 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। पूरे राज्य और फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध 17 वर्षीय रिंकू ने मंगलवार को जारी हुए परीक्षण परिणामों में हिंदी में (87) मराठी में (83) और अंग्रेजी में (59) अंक हासिल किए हैं।

एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के पुणे मंडल से विज्ञान और प्रौद्योगिकी में (42), गणित में (48) और समाज शास्त्र में (50) अंक हासिल कर कुल 500 अंकों में 66.40 प्रतिशत हासिल किया है।

ये भी पढ़ें: क्या है माजरा.. EVM मशीन लेकर क्यों भाग रहे हैं राजकुमार राव?

खबरों की मानें तो रिंकू पिछले एक साल से स्कूल नहीं गई हैं। ऐसे में यह अंक उनके लिए काफी मायने रखते हैं। जब रिंकू 8वीं क्लास में थीं तब 'सैराट' की शूटिंग शुरू हुई थी।

14 वर्षीय स्कूली छात्रा रिंकू को 2014 में निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म 'सैराट' के लिए सेलेक्ट किया था। एसएससीई 2017 की परीक्षा में 17 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस साल 88.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 193 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

(चैंंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)