logo-image

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का 90 की उम्र में हुआ Instagram डेब्यू, महज कुछ समय में हुए हजारों फॉलोअर्स

लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम पर आते ही महज कुछ ही घंटो के भीतर 48 हजार से ज्यादा फैंस उनको फॉलो करने लगे हैं

Updated on: 30 Sep 2019, 07:59 PM

नई दिल्ली:

अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ट्विटर पर उनके ट्वीट्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अपनी आवाज से जादू बिखेरने वालीं लता दीदी ने अब ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू कर लिया है. लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम पर आते ही महज कुछ ही घंटो के भीतर 48 हजार से ज्यादा फैंस उनको फॉलो करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- The Family Man के इस एक्टर ने कहा- मनोज वाजपेयी अपने आप में एक्टिंग इंस्टीट्यूट

हालांकि अभी तक उनका अकाउंट वेरिफाइ नहीं हो पाया है.लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 28 सितंबर को अपना 90वां बर्थडे मनाया था. लता दीदी ने जन्मदिन के 2 दिन बाद ही इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट की शुरुआत कर दी है. लता जी ने 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, देखें शानदार ट्रेलर

View this post on Instagram

Namaskar. Aaj pehli baar aap sabse Instagram pe jud rahi hun.

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar) on

वही दूसरी तस्वीर में वह अपनी बहन के अलावा एक और महिला के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि लता जी की बहन मीना खाड़ीकर ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' हाल ही में रिलीज की है. लोगों ने इंस्टाग्राम पर लता जी (Lata Mangeshkar) का जमकर स्वागत किया. कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और लिखा, 'वेलकम ताई.'

यह भी पढ़ें- नीतू कपूर ने परिवार के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- Back in the groove...

लता दीदी (Lata Mangeshkar) के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है. हिंदीं सिनेमा के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है. लता दीदी को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया.