logo-image

लता मंगेशकर जीवनरक्षक प्रणाली पर, सुधार के बावजूद हालत गंभीर

लता मंगेशकर (90) को सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया था.

Updated on: 13 Nov 2019, 03:38 PM

मुंबई:

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अभी भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन सेहत में सुधार भी हो रहा है. अस्पताल के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. लता मंगेशकर (90) को सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया था.

उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनका इलाज डॉक्टर पतित समधानी कर रहे हैं. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मामूली सुधार के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह अभी भी आईसीयू में, जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. सेहत में सुधार होने में थोड़ा वक्त लगेगा.’’

हालांकि लता मंगेशकर की पीआर टीम ने कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है. टीम की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘‘लताजी की हालत स्थिर है और पहले से अच्छी है. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. हम उनके अच्छे होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द घर लौट आएं. हमारा साथ देने, हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.’