logo-image

कुलभूषण मामले पर फिल्म इंडस्ट्री की खामोशी हैरान करने वाली: मधुर भंडारकर

मधुर ने ट्वीट में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर उदारवादियों और फिल्म उद्योग के लोगों को लपेटे में लिया है।

Updated on: 28 Dec 2017, 02:59 PM

highlights

  • जिस तरह का दुर्व्यवहार कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुआ है, वह परेशान कर देने वाला है: मधुर
  • मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों और फिल्म जगत के मेरे दोस्तों की खामोशी है सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात: मधुर

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी के साथ वहां किए गए बर्ताव पर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने आक्रोश व्यक्त किया है।

उन्होंने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों और फिल्म बिरादरी के सदस्यों की चुप्पी को निंदनीय करार दिया है।

डायरेक्टर ने कुलभूषण जाधव को लेकर गुस्से भरा ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'जिस तरह का दुर्व्यवहार कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुआ है, वह परेशान कर देने वाला है। लेकिन सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों और फिल्म जगत के मेरे दोस्तों की खामोशी है।'

मधुर ने ट्वीट में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर उदारवादियों और फिल्म उद्योग के लोगों को लपेटे में लिया है।

और पढ़ें: #MeToo: माधुरी दीक्षित ने रेप सीन से किया इनकार, तो डायरेक्टर ने दिया ये जवाब...

बता दें पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी के आरोप में जेल में बंद कर रखा है। जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात करने के लिए इस्लामाबाद गई थीं। वहां पाकिस्तान ने कुलभूषण व उनके परिजनों के बीच कांच की दीवार लगा दी थी।

इससे पहले जाधव की पत्नी और मां की चूड़ियां, मंगलसूत्र, बिंदी उतरवाने के साथ कपड़े भी बदलवाए गए थे। बाद में जाधव की पत्नी के जूते भी नहीं लौटाए गए। इस पूरी घटना पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद के दोनों सदनों में पाकिस्तान के अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

और पढ़ें: #YearEnd 2017: सिल्क को पर्दे पर लाने वाले विनु चक्रवर्ती के साथ इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा