logo-image

दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मुम्बई में दिया जाएगा किशोर कुमार सम्मान

प्रख्यात गायक दिवंगत किशोर कुमार की याद में मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से उत्कृष्टता और सृजन के लिए ये सम्मान दिया जाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन हर साल खंडवा में 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर होता है.

Updated on: 03 Jan 2020, 09:01 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2018-19 फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिए जाने का ऐलान किया था, मगर वह यह सम्मान लेने खंडवा नहीं पहुंची इस पर सरकार ने तय किया है कि उन्हें यह सम्मान मुम्बई में प्रदान किया जाएगा. पाश्र्व गायक किशोर कुमार का मध्य प्रदेश खंडवा से नाता रहा है. राज्य सरकार का संस्कृति विभाग उनकी याद में हर साल राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान देता है. यह सम्मान खंडवा में ही आयोजित समारोह में दिया जाता है. वर्ष 2018-19 के लिए वहीदा रहमान (81) का चयन किया गया था. उन्हें यह सम्मान किशोर कुमार की जन्मस्थली खंडवा में दिया जाना था, मगर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से खंडवा आने में असमर्थता जताई थी, इसलिए सरकार ने उन्हें मुंबई जाकर सम्मान देने का फैसला किया है. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मुंबई जाकर वहीदा रहमान को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान भेंट करेंगी.

म्ांत्री साधो ने कहा कि भारतीय सिनेमा की प्रसिद्घ अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई जाकर ही राष्ट्रीय किशोर सम्मान से अलंकृत किया जाएगा. तारीख अभी तय नहीं है.

प्रख्यात गायक दिवंगत किशोर कुमार की याद में मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से उत्कृष्टता और सृजन के लिए ये सम्मान दिया जाता है. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन हर साल खंडवा में 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर होता है.

मप्र सरकार ने वर्ष 1997 में किशोर कुमार सम्मान शुरू किया था. यह पुरस्कार हर साल अभिनय, पटकथा, गीतलेखन और निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कलाधर्मी को सौंपा जाता है. किशोर कुमार सम्मान दिलीप कुमार सहित कई नामी फिल्म हस्तियों को दिया जा चुका है.

यह सम्मान स्थापना के बाद से अब तक 19 कलाकारों को सम्मानित कर चुका है जिसमें ऋषिकेश मुखर्जी, नसीरूद्दीन शाह, गुलजार, कैफी आजमी, बीआर चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, गोविंद नहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, शत्रुध्न सिन्हा, मनोज कुमार, गुलशन बावरा, सई परांजपे और प्रियदर्शन शामिल हैं.