logo-image

फिल्मी अंदाज में किडनेपर के चंगुल से बच निकला ये फिल्म निर्देशक

वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे

Updated on: 08 Aug 2019, 06:45 PM

नई दिल्ली:

केरल में फिल्म निर्देशक निशाद हसन का अपहरण मास्क पहने तीन अज्ञात लोगों ने कर लिया था. हसन उनके चंगुल से निकल भागे. यहां उनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी पुलिस ने दी. हसन का अपहरण बुधवार को हुआ था. मीडिया से बात के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसन को कई चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'हसन, चमत्कारिक ढंग से अपने अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे. वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे. उन्हें कई चोटें आई हैं, जिससे उनका इलाज चल रहा है. उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें- शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने शराब-मुक्त होने का मनाया जश्न

अधिकारी ने आगे कहा, 'फिलहाल वह जो भी कह रहे हैं, हमें उस पर भरोसा है. हालांकि मामले की आगे जांच जारी रहेगी. उनके शरीर पर पड़े जख्मों के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैद के दौरान उनके साथ मारपीट की गई.' वहीं हसन के अपहरण के दौरान उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी भी अपहर्ताओं से हाथापाई के दौरान घायल हो गई थीं.