logo-image

मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौत ने मांगी इतनी फीस की सुनकर उड़ जाएंगे होश

बायोपिक के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा-जयललिता जी की कहानी इस सदी की सबसे सफल कहानियों में से एक है.

Updated on: 02 Apr 2019, 11:14 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का सीजन चल रहा है. अब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर बायोपिक बनाई जा रही है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट कंगना रनौत के बर्थ डे पर की गई है. जिसके बाद इस बात की खबर आई थी की कंगना इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. फिल्म का नाम 'थलाइवी' है यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होगी. फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक कंगना फिल्म के लिए 24 करोड़ फीस चार्ज कर रही हैं. वह इतनी फीस दोनों भाषाओं में फिल्म करने का चार्ज कर रही हैं. प्रोड्यूसर कंगना के साथ कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर चुकी हैं.

बायोपिक के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा-जयललिता जी की कहानी इस सदी की सबसे सफल कहानियों में से एक है. वह एक सुपरस्टार थी और एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ बनीं. मैं इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं.

आपको बता दें फिल्म की कहानी के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. वह मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और बाहुबली जैसी फिल्में लिख चुके हैं. विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. सिंह विबरी एंड करमा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तले फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.