नई दिल्ली:
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी अब हमारे बीच में नहीं हैं. उनके निधन को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. आज यानी 2 जून को उनकी और बोनी कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनकी बेटी जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस स्पेशल तस्वीर में श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर हंसते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ने एकदूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने कैप्शन में एक लाल दिल बनाया है. जिस पर उनके करीबी दोस्त ईशान खट्टर ने लाइक किया है.
बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी 2 जून 1996 को हुई थी. दोनों की दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं. पिछले साल 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी. उनकी मौत की खबर आते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी.
अगर जान्हवी के बारे में बात करे तो वह बॉलीवुड फिल्म धड़क से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. इन दिनों वह गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह तख्त में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
RELATED TAG: Janhvi Kapoor, Throwback Photo, Sridevi, Boney Kapoor,