logo-image

IIFA Awards में लगेगा सितारों का जमघट, जानिए डिटेल

IIFA अवार्ड्स हर साल बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों और तकनीकी क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. इस सम्मान की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. यह हर बार अलग-अलग देशों में आयोजित क‍िया जाता है.

Updated on: 20 Oct 2019, 07:28 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस अवार्ड शो आईफा 2019 का अगाज आज होने वाला है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा. शो को होस्ट आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना करने वाले हैं.

IIFA अवार्ड्स में हर साल बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों और तकनीकी क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. इस सम्मान की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. जो कि लंदन में आयोजित हुआ था. यह हर बार अलग-अलग देशों में आयोजित क‍िया जाता है.

कार्यक्रम में रणवीर सिंह पहले परफॉर्मर होंगे जो अपनी फिल्म गली बॉय के मेरी गली में गाने पर परफॉर्म करते दिखेंगे.