logo-image

करीना कपूर ने किया ऐलान, कहा- मरते दम तक मैं...

करीना ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Updated on: 08 Oct 2019, 08:57 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में करीब दो दशक से राज कर रहीं अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) का कहना है कि उनका जन्म अभिनय के लिए हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि वह मरते दम तक अभिनय करती रहेंगी. करीना ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

इसके बाद वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिसमें 'उड़ता पंजाब', 'वीरे दी वेडिंग', 'चमेली', 'जब वी मेट' और 'अशोका' जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: जब धोनी से जीवा ने पूछा- रणवीर सिंह ने मेरा चश्मा क्यों पहना है

इस बारे में करीना ने कहा, "ये 20 साल काफी शानदार रहे हैं. बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का यह सफर बहुत अच्छा रहा. मैंने अभिनय के लिए ही जन्म लिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं मरते दम तक अभिनय करती रहूंगी."

यह भी पढ़ें: जब धोनी से जीवा ने पूछा- रणवीर सिंह ने मेरा चश्मा क्यों पहना है

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो करीना, आमिर खान के साथ तीसरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. वैसे यह पहली बार नहीं है जब आमिर- करीना किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हों. इससे पहले करीना आमिर खान के साथ रीमा कागती की 'तलाश' और राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इटियट्स' में नजर आ चुकी हैं.