logo-image

बीजेपी में शामिल हुईं सपना चौधरी, क्या अब लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी में शामिल हुईं सपना चौधरी

Updated on: 07 Jul 2019, 11:57 AM

नई दिल्ली:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गईं. पिछले काफी टाइम से सपना चौधरी को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वह जल्द ही राजनीति में शामिल होंगी. फिलहाल आज उन्होंने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान में शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर ली.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही माना जा रहा था कि सपना किसी न किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी को ज्वॉइन करेंगी. उन्होंने मनोज तिवारी का भी जमकर प्रचार किया था. बता दें कि बीजेपी इनदिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. खास बात ये है कि बीजेपी में कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हो चुके हैं. सनी देओल, ईशा कोप्पिकर और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी बीजेपी का दामन थामा है.

बता दें कि बिग बॉस 11 के घर से बाहर आने के बाद सपना दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. डांस के अलावा वह अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. कुछ महीनों पहले उनकी फिल्म भी रिलीज हुई थी.