logo-image

Birdthday Special: इस फिल्म से 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान रातों रात बन गए थे सुपरस्टार

निर्माता के रूप में आमिर खान ने कई हिट फिल्मे दी हैं, जिनमें 'धोबी घाट' और 'पीपली लाइव' 'जाने तू या जाने ना', 'डेल्ही बैली', 'तलाश', 'तारें जमीं पर', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' हैं.

Updated on: 14 Mar 2019, 09:26 AM

नई दिल्ली:

बॅालीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान आज अपना 54वां बर्थ डे मना रहे है. 14 मार्च 1965 को मुबंई में जन्मे आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ जुही चावला नजर आई थी. इस रोमांटिक फिल्म से आमिर रातोंरात लोगों के दिलों में छा गए थे. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट, रिकॅार्ड तोड़ फिल्में देकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. यह फिल्म 80 के दशक में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने में सफल रही थी.

आमिर खान बांद्रा के होली फेमिली अस्पताल, मुंबई, भारत में एक ऐसे मुस्लिम परिवार में जन्म लिए जो भारतीय मोशन पिक्चर में दशकों से सक्रिय थे. उनके पिता, ताहिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता थे जबकि उनके दिवंगत चाचा, नासिर हुसैन, एक फिल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे.

अभिनेता ने अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म 'यादो की बारात' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके 11 साल बाद आमिर फिल्म 'होली' में भी नजर आये लेकिन इस फिल्म में आमिर पर किसी का ध्यान नहीं गया.

और पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा- श्रीदेवी को ऑफर हुआ था 'कलंक' का ये किरदार

सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं. वहीं हिंदी फिल्मों में योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मा श्री और 2010 में पद्मा भूषण से नवाजा था.

आमिर ने 1986 में 21 साल की उम्र में रीना से शादी कर ली थी, लेकिन इस शादी के लिए उनके घर वाले तैयार नहीं थे. इसके बावजूद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. रीना से आमिर के दो बच्चे है, बेटा जुनैद और बेटी इरा. रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर ने किरन रॉव से शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसते हुए दिखे अमिताभ-आमिर, वायरल हुआ वीडियो

वहीं आमिर 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'दिल है की मानता नहीं' (1991), 'रंगीला' (1995), 'हम है राही प्यार के' (1993), रंग दे बसंती (2006), 'दंगल' (2016), 'पीके' (2014), और'थ्री इडियट' (2009), जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

निर्माता के रूप में आमिर खान ने कई हिट फिल्मे दी हैं, जिनमें 'धोबी घाट' और 'पीपली लाइव' 'जाने तू या जाने ना', 'डेल्ही बैली', 'तलाश', 'तारें जमीं पर', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' हैं. 

उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. जिसका सफर 2001 की फिल्म 'लगान' के साथ शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: कंगना रानौत ने साधा आमिर खान और आलिया भट्ट पर निशाना, कहा- डबल स्टैंडर्ड

बता दें कि आमिर ने 1986 में 21 साल की उम्र में रीना से शादी कर ली थी, लेकिन इस शादी के लिए उनके घर वाले तैयार नहीं थे. इसके बावजूद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. रीना से आमिर के दो बच्चे है, बेटा जुनैद और बेटी इरा. रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर ने किरन रॉव से शादी कर ली है.

वहीं आमिर 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'दिल है की मानता नहीं' (1991), 'रंगीला' (1995), 'हम है राही प्यार के' (1993), रंग दे बसंती (2006), 'दंगल' (2016), 'पीके' (2014), और'थ्री इडियट' (2009), जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.