logo-image

आशुतोष गोवारीकर ने फिल्म 'पानीपत' को लेकर लोगों से की ये अपील

फिल्म 'पानीपत' (Panipat) सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है

Updated on: 29 Nov 2019, 04:39 PM

नई दिल्ली:

फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowariker) ने लोगों से उनकी आगामी फिल्म 'पानीपत' (Panipat) के बारे में कोई भी अवधारणा बनाने से पहले इसे देखने का आग्रह किया है. अभी कुछ दिनों पहले 'पानीपत' के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर विवादों का दौर जारी है. बुधवार की शाम को फिल्म का प्रचार करते हुए आशुतोष ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म देखने की जरूरत है.

फिल्म को देखने के बाद उन्हें उनके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. जब वे फिल्म देखेंगे, तब वे महसूस कर पाएंगे कि इसे नेक इरादे से बनाया गया है और फिल्म में सारी अच्छी बातें ही हैं.'

यह भी पढ़ें: वरुण धवन से मार खा चुके हैं आसिम रियाज, यकीन न आए तो देख लीजिए Video

हालांकि लगता यह है कि आशुतोष की ये बातें प्रभावहीन रहीं क्योंकि गुरुवार को पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म में पार्वती बाई के किरदार के रूप में अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) द्वारा बोले गए कुछ संवादों को लेकर फिल्म के निर्माता सुनीता गोवारीकर (Sunita Gowariker) व रोहित शेलतकर और निर्देशक आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowariker) को नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें: Hotel Mumbai में इस्तेमाल हुआ है आतंकवादी अजमल कसाब के कबूलनामे का फुटेज

कृति (Kriti Sanon) को यह संवाद कहते हुए फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है जो कुछ इस प्रकार है : 'मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं.'

हालांकि इस एक संवाद के अलावा भी फिल्म पहले भी कई विवादों से घिर चुकी है. इससे पहले, अफगान समुदाय की एक श्रेणी ने फिल्म में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के किरदार के चित्रण पर नाराजगी व्यक्त की है. इसके बाद, कई लोगों की शिकायत यह है कि ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का लुक संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) से काफी हद तक मिल रही है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस फिल्म को लेकर नहीं होगी कोई कार्रवाई

फिल्म 'पानीपत' (Panipat) सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.  फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure), दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) और मोहनीश बहल सहित और भी कलाकार हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)