logo-image

'जय श्री राम... के साथ है पुलिस', अनुराग कश्यप ने Video के साथ किया Tweet

बॉलीवुड के फेमस और बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी दिल्ली हिंसा के लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो अब वायरल हो रहा है

Updated on: 25 Feb 2020, 06:02 PM

नई दिल्ली:

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को नागरकित संशोधन कानून (CAA) समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच काफी हिंसा हुई. नागरकित संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस हिंसा में मरने वालो की संख्या 7 हो गई है. बॉलीवुड सितारे भी इस मामले में सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के फेमस और बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी दिल्ली हिंसा के लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो अब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा अजीब सवाल, Tweet हुआ Viral

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्वीट में लिखा, '...और हमारे साथ पुलिस भी है .. जय श्री राम..' यह वीडियो बताता है कि क्या चल रहा है, और आप दंगाइयों को भी देख सकते हैं. यह एक बोलने वाला वीडियो है. हर कोई स्पष्ट रूप से देख सकता है कि यह एक दंगा है, इस पर आप बहस नहीं कर सकते.'

पहले भी कर चुके हैं CAA पर ट्वीट

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात लिखी है. इस ट्वीट में एक वीडियो भी है. इससे पहले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने एक ट्वीट में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का सपोर्ट कर रहे लोगों पर तंज कसा था. अनुराग कश्यप ने लिखा, 'इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं.'

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: पूनम पांडे कार में हुईं Nude, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप अपने ट्वीट से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं इसके साथ ही लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए हिंसक टकराव ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में रोजगार पर भी काफी बुरा असर डाला है. दिल्ली के सीलमपुर से लेकर जाफराबाद तक मंगलवार को भी दुकानें बंद नजर आ रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी झड़पें हुई हैं.