logo-image

पीएम मोदी की बायोपिक को मिली राहत, हाईकोर्ट ने रोक याचिका की निरस्त

इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय मोदी के किरदार में नजर आएंगे, फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

Updated on: 01 Apr 2019, 02:46 PM

नई दिल्ली:

ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म को हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. अब ये फिल्म बिना रोक-टोक के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर के रिलीज के बादसे ही फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा था. विपक्ष का मानना है कि लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी फिल्म के माध्यम से राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भामभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया.

बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय मोदी के किरदार में नजर आएंगे, फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक के पहले पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया था.

बता दें कि फ‍िल्‍म में अमित शाह का रोल अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे. वहीं अभिनेत्री जरीना वहाब उनकी मां हीराबेन (Heeraben) का रोल निभाएंगी. उनकी पत्‍नी जशोदाबेन का रोल निभाएंगी अभिनेत्री बरखा बिष्‍ट सेनगुप्‍ता. वहीं रतन टाटा का रोल निभाएंगे बोमन ईरानी.