logo-image

थम नहीं रहा है 'छिछोरे' की कमाई का तूफान, 13वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

दो हफ्ते पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल कड़ी टक्कर दे रही है. कॉलेज लाइफ पर बनी छिछोरे यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रही है. इस वजह से फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है.

Updated on: 19 Sep 2019, 12:18 PM

नई दिल्ली:

'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) की कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 6 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल कड़ी टक्कर दे रही है. कॉलेज लाइफ पर बनी छिछोरे (Chhichhore) यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रही है. इस वजह से फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है.

दंगल जैसी हिट फिल्में देने वाले नितेश तिवारी के डायरेक्शन बनी छिछोरे ने सिर्फ 5 दिनों में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इतना ही नहीं सिर्फ 9 दिनों में फिल्म 75 करोड़ खाते में जमा कर लिए.

यह भी पढ़ें: Confirmed! राजकुमार राव से टकराएंगे अक्षय, बॉक्स ऑफिस पर इस दिन रिलीज हो रही है Housefull 4

छिछोरे 100 करोड़ी में पहले ही शामिल हो चुकी है. फिल्म ने अपने 13वें दिन 3.60 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने 5.34 करोड़, दूसरे दिन 9.42 करोड़, तीसरे दिन 10.47 करोड़, चौथे दिन 4.02 करोड़ और पांचवें दिन 4.11 करोड़ का कलेक्शन किया.छिछोरे ने कुल 105.79 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अगर कहानी के बारे में बात करें तो छिछोरे, दोस्तों के एक ग्रुप अनिरुद्ध पाठक, माया और उनके दोस्तों सेक्सा, एसिड, मम्मी, डेरेक और बेवड़ा की कहानी है जिसकी शुरुआत फ्लैशबैक से शुरू होती है. जहां अनिरुद्ध यानी अन्नी (सुशांत सिंह राजपूत) अपने हॉस्टल की पुरानी लाइफ को सोच रहा है.