logo-image

नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता चंपक जैन, 'जोश', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' समेत इन फिल्मों से कमाई थी शोहरत

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर चंपक जैन का गुरुवार को ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया.

Updated on: 31 Oct 2019, 11:30 PM

नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर चंपक जैन का गुरुवार को ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया. चंपक जैन का अचानक हुए निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. चंपक जैन ने जोश, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी तमाम फिल्में प्रोड्यूस की हैं. फिल्म निर्माता चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड 7 के मालिक थे. उनका शुक्रवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Whatsapp के जरिये भारत में इन लोगों की गई थी जासूसी, जानें क्यों

बॉलीवुड निर्माता चंपक जैन के निधन पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. सोनू सूद ने ट्वीट किया कि चंपक जैन जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वह महान इंसान थे. उनके साथ मेरी कई अच्छी यादें हैं. पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदना, रतन जैन जी, गणेश जी. RIP चंपक जैन जी.

संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा कि चंपक जैन की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ. वह मेरे प्रिय मित्र थे. मेरे पास उनकी बहुत प्यारी यादें हैं. वह महान व्यक्ति थे. उनके पूरे परिवार को संवेदनाएं हैं.

यह भी पढ़ेंः फिल्म के अश्लील गाने पर पाकिस्तानी सेना की फजीहत, जानें लोगों ने कैसे लगाई लताड़

गुरप्रीत कौर चड्ढा ने ट्वीट किया कि वीनस ग्रुप के श्री चंपक जैन जी के असामयिक निधन को सुनकर बहुत दुख हुआ. वह उद्योग की नई प्रतिभाओं की मदद करने के लिए जाने जाते थे, वे बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हुए थे. RIP