logo-image

असम के आखिरी गोल्डन लंगूर ने तोड़ा दम तो इस फेमस डायरेक्टर ने कहा- बहुत ही दुख...

आईएफएस परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने अपने ट्वीट में गोल्डन लंगूर (Golden Langur) की तस्वीर शेयर की है

Updated on: 27 Feb 2020, 04:06 PM

नई दिल्ली:

भारत की विलुप्त हो रही प्रजातियों में से एक लंगूर की प्रजाति गोल्डन लंगूर (Golden Langur) बहुत तेजी से विलुप्त होती जा रही है. हाल ही फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने इस पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) फेम शेखर कपूर ने आईएफएस परवीन कासवान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत ही दुख भरा दिन है. आप अपने काम में जिस तरह का जुनून दिखा रहे हैं परवीन, उसके लिए धन्यवाद. आप लगातार बहुत ही शानदार वीडियो हमें दिखाते हैं. हमें सारे शोरगुल के बीच जानकारी देते रहते हैं. हम जल्दी ही मिलेंगे.'

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, तो कमल हसन ने कही ये बात

आईएफएस परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने अपने ट्वीट में गोल्डन लंगूर (Golden Langur) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'असम के उमानंदा द्वीप के आखिरी गोल्डन लंगूर का भी निधन हो गया है. गोल्डन लंगूर विलुप्त होती प्रजाति है जो भूटान और पश्चिमी असम के कुछ हिस्सों में पाई जाती है. यह भारत की विलुप्त होती प्रजातियों में से है.'

यह भी पढ़ें: Thappad Movie Review: खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करता 'थप्पड़'

परवीन कासवान (Parveen Kaswan) के इस ट्वीट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. परवीन कासवान (Parveen Kaswan) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वन्य जीव और उनकी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने भी परवीन कासवान की इस काम पर काफी तारीफ की है.