logo-image

शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के दिग्गजों ने वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को इस अंदाज में दी बधाई

राजनीतिक नेता, खिलाड़ी के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड ने पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी है.

Updated on: 25 Aug 2019, 10:52 PM

नई दिल्ली:

ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF Badminton World Championship)-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया. इसके साथ ही पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. राजनीतिक नेता, खिलाड़ी के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई देने के लिए सामने आ गया है. शाहरुख खान, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंधु को बधाई दी.

यह भी पढ़ेंःटेरर फंडिंग को लेकर दिग्विजय सिंह आखिर क्यों बरसे शिवराज सिंह चौहान पर, जान कर हो जाएंगे हैरान

पीवी सिंधु ने जापान के नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्विट्जरलैंड के बासेल में महिला एकल खिताब जीता. शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर पी.वी. सिंधु को बधाई. अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर हमें कर दिया."

अनुपम खेर ने कहा, "वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पीवी सिंधु को बधाई. आपकी जीत ने हमें विश्व विजेता बना दिया. जय हो, जय हिंद." वहीं, करण जौहर ने कहा, "भारत के लिए गर्व का दिन है. पी.वी. सिंधु को बधाई."

यह भी पढ़ेंःअब पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं होगा टॉस, पीसीबी ने लिया बड़ा फैसला

अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा, "ब्रावो चैंपियन, प्राउड इंडियन." अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, "शानदार प्रदर्शन." वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी है. बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने ओकुहारा को सीधे गेम में एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 38 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.