logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए वरुण धवन, आलिया

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब वरुण धवन तीसरे ऐसे सेलेब्रिटी गेस्ट हैं जिन्होंने अपने वार्डरोब में से अपने कुछ पसंदीदा कपड़े इस चैरिटी के चलते शेयर किए हैं

Updated on: 22 Aug 2019, 06:53 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर से साथ आए हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के ये दो सह-कलाकार एक चैरिटी के लिए साथ आए हैं. आलिया ने अपनी पहल 'मी वार्डरोब इज सू वार्डरोब' के अगले किश्त की घोषणा की है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब अभिनेता वरुण धवन तीसरे ऐसे सेलेब्रिटी गेस्ट हैं जिन्होंने अपने वार्डरोब में से अपने कुछ पसंदीदा कपड़े इस चैरिटी के चलते शेयर किए हैं.

आलिया ने कहा, 'वरुण मीसू (MiSu) में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और मैं उनके इस सहयोग के लिए शुक्रगुजार हूं! हमें कपड़ों को खरीदने और उन्हें देने के लिए और अधिक सचेत दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है. हम अधिक से अधिक लोगों को अपनी अलमारी में अच्छे प्रीओन्ड (पहले इस्तेमाल किया हुआ) वस्त्रों को शामिल करने और कचरे को कम कर पर्यावरण की मदद करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, देखें यहां

View this post on Instagram

Berry funny 🍓😋🙃

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इससे जो पैसा मिलेगा उसका उपयोग सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की मदद के लिए किया जाएगा, जो शहर के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किशोरों के लिए काम करती है. इसमें उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों की शिक्षा स्कूल में दी जाती है जो उनकी जिंदगी और उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है.

यह भी पढ़ें- मजबूत पकड़ के साथ जारी है 'मिशन मंगल' की कमाई, जानिए कलेक्शन

View this post on Instagram

That rehearsal life💃🏻🐒 #ThePradaSong

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इस चैरिटी के साथ जुड़ने की बात पर वरुण ने कहा, 'किसी कपड़े को शेयर करना उसे रीसाइकिल करने और उसे लैंडफिल से दूर रखने का सबसे मजेदार रूप है. मी वार्डरोब इज सू वार्डरोब न केवल दुनिया भर के प्रशंसकों को मेरे क्लॉसेट में से किसी कपड़े को खरीदने का मौका देती है बल्कि साथ में हम पर्यावरण के लिए भी कुछ हद तक काम कर रहे हैं.'

यह वार्डरोब सॉल्ट्सकाउट डॉट कॉम पर उपलब्ध है, यह चैरिटी के लिए नीलामी और बिक्री के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.