logo-image

सुनील शेट्टी ने फिल्म 'मुंबई सागा' का खोला राज कहा...

सन् 1980 और 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बॉम्बे से मुंबई बनने तक के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है.

Updated on: 28 Jun 2019, 12:17 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) का कहना है कि 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) की टीम अगस्त के अंत तक या सितंबर की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेगी. सुनील का यह भी कहना है कि इस गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म में काम करने का उन्हें इंतजार है. सन् 1980 और 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बॉम्बे से मुंबई बनने तक के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: इस शख्स ने मारी सनी लियोन को गोली, वहीं गिर पड़ी एक्ट्रेस!

View this post on Instagram

Prepping for Father’s Day, while phantom trains me, and @athiyashetty eats... 🙄💪🏾

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

जब उनसे यह पूछा गया कि 'मुंबई सागा' की शूटिंग कब तक शुरू करेंगे तो सुनील ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस फिल्म के लिए शूटिंग की शुरुआत अगस्त के अंत तक या सितंबर के प्रारंभ में करेंगे. मुझे इस पर काम करने का इंतजार है, क्योंकि फिल्म की कहानी वाकई में बेहद रोचक है और इसमें कई अच्छे कलाकार भी हैं.'

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये फोटो, बेटी श्वेता बोली- '...so embarrassing'

सुनील ने 'आर्टिकल 15' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात की. बॉलीवुड में 25 साल पूरा कर चुके संजय की फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे होंगे.